Asian Games 2023 Gk questions in hindi

एशियन गेम 2023 का 19 व संस्करण चीन में आयोजित किया गया था इससे रिलेटेड मोस्ट इंपोर्टेंट Questions and Answer जो प्रतियोगिताओं के लिए उपयोग हो सकते हैं उन क्वेश्चंस को शामिल किया गया है

एशियाई खेलों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी-

Asian games 2023 Gk questions in hindi

Q. 1 2023 में एशियाई खेल कहां आयोजित हुए थे?

(A) भारत
(B) चीन
(C) इंडोनेशिया
(D) जापान

[expand title=”Show Answer”]
Ans –  (B) चीन,   चाइना के हांगझोऊ में[/expand]

 

Q.2 एशियाई खेल 2023 पदक तालिका में भारत ने कितने पदक जीते?

(A) 50
(B) 70
(C) 107
(D) 150

[expand title=”Show Answer”]
Ans – (C) 107

भारत ने एशियाई खेल 2023 में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और कुल 107 पदक जीते, जिसमें 28 गोल्ड, 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। भारत पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहा।

  • पहले स्थान पर चीन
  • दूसरे स्थान पर जापान
  • तीसरे स्थान पर दक्षिण कोरिया
  • और चौथे स्थान पर भारत रहा  [/expand]

 

Q. 3 एशियन गेम्स 2023 में नीरज चोपड़ा ने ________ कौन सा पदक जीता
(अ) Gold
(ब) silver
(स) Bronze
(द) None of this
[expand title=”Show Answer”] Ans (अ) Gold

नीरज चोपड़ा ने 88.88 मी. थ्रो से गोल्ड जीता

[/expand]

 

Q.4 ओडिशा के किशोर जेना ने 87.54 मी. थो से चौंकाते हुए ________ जीता
(अ) सिल्वर
(ब) गोल्ड
(स) ब्रोंज
(द) None of this

[expand title=”Show Answer”]
Ans – (अ) सिल्वर [/expand]

 

Q.5 एशियन गेम्स कितने सालों में आयोजित होते हैं?

(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 6

[expand title=”Show Answer”]
Ans – (C) 4 [/expand]

 

Q.6 एशियन गेम्स 2023 मैं भारतीय हॉकी टीम ने कौन सा मेडल ______जीता है
(अ) Gold
(ब) Silver
(स) Bronze
(द) none

[expand title=”Show Answer”]Ans (अ) Gold

6 October 2023 एशियन गेम्स में हॉकी में पुरुष टीम ने जापान को 5-1 से ‘हराकर गोल्ड जीता।

important Point

6 October एशियन गेम्स में भारतीय टीम ने यह मेडल जीते

  •  कुश्तीः सोनम मलिक, किरण बिश्नोई और अमन सेहरावत ने ब्रॉन्ज जीते।
  • आर्चरी: पुरुष रिकर्व टीम ने सिल्वर,, . महिला टीम ने ब्रॉन्ज जीता। रिकर्व टीम स्पर्धा में पहला सिल्वर मेडल है।
  • ब्रिज मेन्सः पहला सिल्वर जीता। .
  • बैडमिंटन: एचएस प्रणय ने ब्रॉन्ज जीता

[/expand]

 

Q.7एशियन गेम की शुरुआत कब हुई थी?

(A) 1947
(B) 1951
(C) 1962
(D) 1974

[expand title=”Show Answer”]
Ans – (B) 1951  [/expand]

 

Q.8 एशियन गेम का प्रथम आयोजन देश कौन था?

(A) भारत
(B) चीन
(C) इंडोनेशिया
(D) जापान

[expand title=”Show Answer”]
Ans – (A) भारत   [/expand]

 

Q.9bएशियन गेम की शुरुआत और जनक किसे कहा जाता है?

(A) गुरु दत्त सोंधी
(B) मोहम्मद अली जिन्ना
(C) नेहरू
(D) सुभाष चंद्र बोस

[expand title=”Show Answer”]
Ans – (A) गुरु दत्त सोंधी   [/expand]

 

Q.10 एशियन गेम्स का 18 संस्करण कहां आयोजित किया गया था?

(A) भारत
(B) चीन
(C) इंडोनेशिया
(D) जापान

[expand title=”Show Answer”]
Ans – उत्तर: (C) इंडोनेशिया   [/expand]

 

Q.11 एशियन गेम्स का 19वां संस्करण कहां आयोजित किया गया?

(A) भारत
(B) चीन
(C) इंडोनेशिया
(D) जापान

[expand title=”Show Answer”]
Ans – (B) चीन   [/expand]

 

Q.12 भारत में एशियन गेम्स कितनी बार हुए हैं?

(A) 1 बार
(B) 2 बार
(C) 3 बार
(D) 4 बार

[expand title=”Show Answer”]
Ans – उत्तर: (B) 2 बार 1961 or 1982 Me  [/expand]

 

Q.13 2018 मैं एशियन गेम में भारत ने कितने मेडल जीते थे
(अ) 70
(ब) 80
(स) 90
(द) 75

[expand title=”Show Answer”] Ans -(अ) 70 [/expand]

 

Q. 14 एशियन गेम्स चीन में कितनी बार हुए हैं?

(A) 1 बार
(B) 2 बार
(C) 3 बार
(D) 4 बार

[expand title=”Show Answer”]
Ans – (C) 3 बार

1990, 2010, 2023  [/expand]

 

Q.15 एशियन गेम्स का 20th संस्करण कहां आयोजित किया जाएगा?

(A) भारत
(B) चीन
(C) इंडोनेशिया
(D) जापान

[expand title=”Show Answer”]
Ans – (D) जापान   [/expand]

 

Q.16 एशियन गेम्स को आयोजित करने वाली संस्था का नाम क्या है?

(A) ओलंपिक काउंसलिंग ऑफ एशिया
(B) एशियाई खेल संघ
(C) एशियाई ओलंपिक समिति
(D) एशियाई खेल परिषद

[expand title=”Show Answer”]
Ans -(A) ओलंपिक काउंसलिंग ऑफ एशिया    [/expand]

 

Q.17 क्रिकेट को एशियन गेम्स में कब शामिल किया गया?

(A) 1947
(B) 2019
(C) 2011
(D) 2010

[expand title=”Show Answer”]
उत्तर: (D) 2010  [/expand]

Read >> 100 Gk Questions HINDI

Leave a comment