Top 20 January 3rd week Current Affairs Questions

जनवरी 3rd Week के Current affairs के Questions Answer जो Compititive exams के लिए बहुत उपयोगी है यदि आपकी Compititive परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो यह January 3rd Week के करंट अफेयर के क्वेश्चन आंसर आपकी मदद करेंगे

Top 20 January 3rd week Current Affairs Questions

1.बनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाला सबसे युवा खिलाड़ी कौन है?
(a)शुभमन गिल
(b) विराट कोहली
(c) रोहित शर्मा
(d) ईशान किशन

Answer -(a)शुभमन गिल

शुभमन गिल वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं। उन्होंने ईशान किशन का रिकॉर्ड तोड़ा। इसके साथ ही यह न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी बल्लेबाज की सबसे बड़ी पारी है। शुभमन गिल ने 145 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया। वह 149 गेंदों पर 208 रन बनाकर आउट हुए।

2. तेलंगाना की मुख्य सचिव बनने वाली पहली महिला कौन बन गई हैं?
(a)ए. शांति कुमारी
(b)B. N शुक्ला
(c) करुणेश्वरी मेहता
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer -(a)ए. शांति कुमारी

Explain – हाल ही में तेलंगाना हाई कोर्ट के आदेश के बाद वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ए. शांति कुमारी को तेलंगाना का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। शांति कुमारी तेलंगाना की मुख्य सचिव बनने वाली पहली महिला है। मुख्य सचिव के रूप में. नियुक्ति से पहले वह स्पेशल • मुख्य सचिव, वन का पद संभाल रही थीं।

3. ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स-2022 में भारत किस स्थान पर है?
(a)4
(b)5
(c)6
(d)7

Answer -(a)4

Explain – वैश्विक फायरपावर सूचकांक दुनिया के देशों की सैन्य ताकतों का एक तुलनात्मक अध्ययन है। इस सूचकांक में देशों की रैंकिंग को 50 मानकों के आधार पर निर्धारित किया जाता है। इस सूची में पहले तीन स्थान पर क्रमशः अमेरिका, रूस एवं चीन है। भारत को इस सूची में चौथे स्थान पर रखा गया है।

4. आठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस किन शहरों के बीच शुरू की गई है?
(a)सिकंदराबाद को विशाखापट्टनम
(b) चंडीगढ़ से विशाखापट्टनम
(c) नई दिल्ली से कोलकाता
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer -(a)सिकंदराबाद को विशाखापट्टनम

Explain – 15 जनवरी, 2023 को सिकंदराबाद को विशाखापट्टनम से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ किया है। यह ट्रेन भारतीय ने रेलवे द्वारा शुरू की जाने वाली आठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस है। पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 15 फरवरी, 2019 को नई दिल्ली और वाराणसी के बीच चलाई गई थी। वंदे भारत ट्रेन पूर्ण रूप से भारत डिजाइन और निर्मित ट्रेन है।

5. गूगल ने किस देश में यूपीआई भुगतान के लिए हाल ही में साउंडपोड बाय गूगल पे का परीक्षण किया है?
(अ) ऑस्ट्रेलिया
(स) बांग्लादेश
(ब) भारत
(द) जापान

Answer (ब) भारत

6. किस देश की महिला प्रधानमंत्री ने हाल ही मैं इस्तीफा देने की घोषणा की है?
(अ) न्यूजीलैंड
(स) बांग्लादेश
(व) फिनलैंड
(द) इनमें से कोई नहीं

Answer (अ) न्यूजीलैंड

7. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज कौन बने हैं ?
(अ) ईशान किशन
(स) पृथ्वी शाह
(ब) शुभमन गिल
(द) इनमें से कोई नहीं

Answer (ब) शुभमन गिल

8. हाल ही में दुनिया का सबसे मूल्यवान ब्रांड कौन बना है?
(अ) मेटा
(स) अमेजन
(ब) एप्पल
(द) गूगल

Answer (स) अमेजन

9. वर्ल्ड बैंक ने किस देश को दक्षिण एशिया की सबसे कमजोर अर्थव्यवस्था घोषित किया है?
(अ) पाकिस्तान
(स) अफगानिस्तान
(ब) श्रीलंका
(द) इनमें से कोई नहीं

Answer (अ) पाकिस्तान

10. चौथी औद्योगिक क्रांति के लिए डब्ल्यूईएफ केंद्र कहां स्थापित किया जाएगा?
(अ) अहमदाबाद
(स) लखनऊ
(च) हैदराबाद
(द) इनमें से कोई नहीं

Answer (च) हैदराबाद

11. निम्न में से किसने हाइड्रोजन चलित ट्रक का विकास करने की घोषणा की है?
(अ) मुकेश अंबानी
(ब) गौतम अडाणी
(स) नटराजन चंद्रशेखरन
(द) इनमें से कोई नहीं

Answer (ब) गौतम अडाणी

12: देश में सबसे ज्यादा ‘ऑनलाइन गेम’ खेलने वाला राज्य कौन-सा है?

(अ) केरल
(स) उत्तर प्रदेश
(च) राजस्थान
(द) गुजरात

Answer (स) उत्तर प्रदेश

13. हाल ही में ‘मिस यूनिवर्स 2022’ का विजेता किसे चुना गया है ?

(अ) अमेलिया तू
(ब) ऐस्ले कैरिनो
(स) आर बोनी गैब्रियल
(द) इनमें से कोई नहीं

Answer (स) आर बोनी गैब्रियल

14. कौनसा देश अपने ’75वें स्वतंत्रता दिवस’ पर जवाहरलाल नेहरू के चित्र वाला डाक टिकट जारी करेगा?
(अ) गांधीनगर
(ब) भोपाल
(स) कलकत्ता
(द) इनमें से कोई नहीं

Answer (अ) गांधीनगर

15. भारत ने हाल ही में किस देश के साथ संयुक्त अभ्यास ‘वरुण’ शुरू किया है?
(अ) ऑस्ट्रेलिया
(ब) फ्रांस
(स) अमेरिका
(द) इनमें से कोई नहीं

Answer (ब) फ्रांस

16. ‘जीना लोलोब्रिगिडा’ का निधन हुआ है वे कौन थीं ?
(अ) पेंटर
(ब) अभिनेत्री
(स वैज्ञानिक
(द) इनमें से कोई नहीं

Answer (ब) अभिनेत्री

17. संयुक्त राष्ट ने किस देश के आतंकी ‘अब्दुल रहमान मक्की’ को हाल ही में वैश्विक आतंकी घोषित किया है?

(अ) पाकिस्तान
(ब) अफगानिस्तान
(स) ईराक
(द) इनमें से कोई नहीं

Answer (अ) पाकिस्तान

18. किसने 14वीं बार ‘स्पेनिश सुपर कप’ जीता है?
(अ) बार्सिलोना
(ब) पीएसजी
(स) लिवरपूल
(द) इनमें से कोई नहीं

Answer (अ) बार्सिलोना

19. जी20 के तहत ‘थिंक 20’ बैठक कहां शुरू हुई है ?
(अ) भोपाल
(ब) लखनऊ
(स) अहनदाबाद
(द) इनमें से कोई नहीं

Answer (अ) भोपाल

20. ‘75वां सेना दिवस’ हाल ही में कहां आयोजित किया गया?
(अ) जयपुर
(ब) बेंगलुरू
(द) इनमें से कोई नहीं
(स) आगरा

Answer(ब) बेंगलुरू

Read more >>

January 1st Week Current affairs Hindi 2023 

January 2nd week current affairs Hindi

 

Leave a comment