January 2nd Week Current Affairs Hindi 2023 MCQs Quiz

जनवरी महीने के 2nd week के Current affairs के MCQs क्वेश्चन आंसर

January 2nd Week Current Affairs Hindi Quiz

1. परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया है?

(a)दिनेश कुमार शुक्ला
(b) मुकेश कुमार
(c) प्रदीप कुमार शुक्ला
(d) दिनेश मेहरा

Answer -(a)दिनेश कुमार शुक्ला

Explain – वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक दिनेश कुमार शुक्ला को 3 साल की अवधि के लिए परमाणु ऊर्जा नियामक वोर्ड (एईआरबी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। एईआरबी के कार्यकारी निदेशक रहे शुक्ला शीर्ष पद पर जी. नागेश्वर राव की जगह लेंगे। जबलपुर विश्वविद्यालय से यांत्रिक अभियांत्रिकी में स्नातक शुक्ला 1981 में परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) में शामिल हुए थे।

2. किसे नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र (एनडीआईएसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(a)हेमंत गुप्ता
(b) राकेश शर्मा
(c)सोनू गुप्ता
(d)इनमें से कोई नहीं

Answer -(a)हेमंत गुप्ता

Explain – केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज हेमंत गुप्ता को नई दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र (एनडीआईएसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया है। संस्थागत मध्यस्थता के लिए स्वतंत्र और स्वायत्त व्यवस्था उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नई दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र की स्थापना 2019 में की गई थी।

Q.3 भारत में पहली बार ‘वर्ल्ड टेबल टेनिस सीरीज इवेंट’ का आयोजन कहां किया जाएगा?
(a) दिल्ली में
(b)गोवा में
(c)चेन्नई में
(d)कोलकाता में

Answer -(b)गोवा में

Explain – वर्ल्ड टेबल टेनिस (WTT) ने घोषणा की है कि ‘वर्ल्ड टेबल टेनिस सीरीज इवेंट’ का आयोजन गोवा में 27 फरवरी से 5 मार्च के बीच किया जाएगा। इसका आयोजन गोवा की राजधानी पणजी स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा। यह पहला मौका है, जब इस इवेंट का आयोजन भारत में किया जा रहा है।

Q.4 कौनसा विश्वविद्यालय सर्वाधिक ग्रेडिंग स्कोर (CGPA) प्राप्त करने वाला भारत का पहला विश्वविद्यालय बन गया है?
(a) बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी भोपाल
(b)गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर
(c) देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय ग्वालियर
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer -(b)गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर

Explain – गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर, पंजाब राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) ग्रेडिंग में सर्वाधिक 3.85 स्कोर (4 में से) के साथ A++ ग्रेड प्राप्त करने वाला भारत का पहला विवि बन गया है। यह ग्रेड 7 वर्षों के लिए वैध होगा। टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) देश में 3.89 के उच्च ग्रेड वाला एकमात्र अन्य शैक्षणिक संस्थान है।

5. सुमित्रा सेन जिनका हाल ही में निधन हुआ, किस क्षेत्र से जुड़ी थी?
(a) चित्रकार
(b)अभिनेता
(c)गायिका
(d)इनमें से कोई नहीं

Answer -(c)गायिका

Explain – सुमित्रा सेन रवींद्र संगीत की प्रसिद्ध गायिका थीं, जिनका 3 जनवरी को कोलकाता में निधन हो गया। वह 89 वर्ष की थीं। बंगाल सरकार ने 2012 में उन्हें संगीत महासम्मान से सम्मानित किया था।

6. 17वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2023 कहां हुआ
(a)इंदौर
(b) भोपाल
(c)जबलपुर
(d)ग्वालियर

Answer -(a)इंदौर

Explain– 17वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन मप्र सरकार के साथ साझेदारी में 8-10 जनवरी तक इंदौर में होगा। इसका विषय है प्रवासीः अमृत काल में भारत की प्रगति में विश्वसनीय भागीदार। यह सम्मेलन चार साल के बाद वास्तविक कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया जा रहा है।

Q.7 मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना मध्य प्रदेश के कौन से जिले से की शुरू की?
(a)सागर
(b)देवास
(c) सीहोर
(d)टीकमगढ़

Answer -(d)टीकमगढ़

Explain – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 4 जनवरी को टीकमगढ़ के बकपुरा ग्राम पंचायत मैं मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना की शुरुआत की। इसमें गांवों की। आवादी भूमि के बीच उपलव्ध जमीन पर 600 वर्ग फीट का पट्टा मिलेगा।

Q.8 भारत ने किस देश में महिला शांति सैनिकों की पलटन तैनात करने की घोषणा की?
(a)सूडान
(b) चीन
(c)जापान
(d)अमेरिका

Answer -(a)सूडान

Explain – भारत, सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशने के लिए महिला शांति रक्षकों का दस्ता तैनात करेगा। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई मिशन ने कहा कि 2007 में लाइबेरिया में पहले महिला दस्ते की तैनाती के बाद संयुक्त राष्ट्र मिशन में महिला शांति रक्षकों की भारत की यह सबसे बड़ी एकल इकाई होगी।

Q.9 भास्त का पहला पूरी तरह से डिजिटल बैंकिंग वाला राज्य कौनसा है?
(a)केरल
(b) म्यांमार
(c)हिमाचल प्रदेश
(d)उत्तर प्रदेश

Answer -(a)केरल

Explain – केरल, भारत का पहला पूरी तरह से डिजिटल बैंकिंग वाला राज्य बन गया है। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के अनुसार, राज्य में अब 3.76 करोड़ बैंक खातों में कम से कम एक प्रोडक्ट डिजिटल रूप में उपलब्ध है। केरल भारत का एकमात्र ऐसा राज्य है जिसने ‘इंटरनेट के अधिकार’ को अपने नागरिकों के फंडामेंटल राइट्स के रूप में घोषित किया है।

10.अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव ‘कहां आयोजित किया जा रहा है?

(a)अहमदाबाद, गुजरात
(b) भोपाल, मध्य प्रदेश
(c), जम्मू कश्मीर
(d) इनमें से कोई

Answer -(a)अहमदाबाद, गुजरात

Explain – गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 8 जनवरी को अहमदाबाद में। जी-20 की थीम ‘एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य’ पर आधारित अंतरराष्ट्रीय पतंग उत्सव, 2023 का उद्घाटन किया। इसमें 68 देशों के करीब 125 पतंगबाज हिस्सा लेंगे। इसका समापन 14 जनवरी को होगा। अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव, गुजरात के अहमदाबाद शहर में 1989 से आयोजित किया जा रहा है

Q.11 अवॉर्ड फॉर ग्लोबल लीडरशिप किसे दिया जाएगा?
(a) द्रौपदी मुर्मू
(b)डी वाई चंद्रचूड़
(c) DB Savarkar
(d) विद्या देवी भंडारी

Answer -(b)डी वाई चंद्रचूड़

Explain – सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ को देश-दुनिया भर में कानूनी पेशे के लिए उनकी आजीवन सेवा के सम्मान में अवॉर्ड फॉर ग्लोबल लीडरशिप के लिए चुना गया है। जस्टिस चंद्रचूड़ को हार्वर्ड लॉ स्कूल सेंटर द्वारा 11 जनवरी को ऑनलाइन समारोह में ‘अवार्ड फॉर ग्लोबल लीडरशिप’ सेविभूषित किया जाएगा

Q.12 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की नई चयन समिति में इनमें से कौन नहीं है?
(a)एसएस दास,
(b)सुब्रतो बनर्जी,
(c)सलिल अंकोला
(d) प्रदीप कुमार

Answer -(d) प्रदीप कुमार

Explain – बीसीसीआई की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी ने पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा को फिर से मुख्य चयनकर्ता के रूप में चुना है। इसके अलावा सदस्य के रूप में एसएस दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और एस शरथ को चुना गया है। क्रिकेट सलाहकार समिति में सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे शामिल थे

13. किस गाने ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 में पुरस्कार जीता है?
(a)नाटू-नाटू
(b) सांवरिया
(c) उपरिक्त दोनों को
(d)इनमें से कोई नहीं

Answer -(a)नाटू-नाटू

Explain – फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू ने ‘सर्वश्रेष्ठ मूल गीत चलचित्र’ श्रेणी में गोल्डन ग्लोब अवार्ड में पुरस्कार जीता है। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023′ पुरस्कार में फिल्म ‘आरआरआर’ को दो श्रेणियों में नामांकन मिला था, जिनमें एक ‘सर्वश्रेष्ठ फिल्म- गैर अंग्रेजी’ और दूसरा ‘सर्वश्रेष्ठ मूल गीत-चलचित्र’ शामिल हैं।

14. किस राज्य ने हाल ही में सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30% आरक्षण को मंजूरी दी है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b)उत्तराखंड
(c)बिहार
(d)मध्य प्रदेश

Answer -(b)उत्तराखंड

Explain – उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट ‘जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने राज्य का अधिवास रखने वाली महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी है। उत्तराखंड लोक सेवा (महिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षण) 2022 विधेयक विधानसभा से पिछले साल 30 नवंबर को पारित हुआ था

15.एसी चारणिया किस पद पर नियुक्ति के कारण चर्चा में है?
(a)टेक्नोलॉजिस्ट
(b) साइकोलॉजिस्ट
(c) technologist
(d)arthiologist

Answer -(a)टेक्नोलॉजिस्ट

Explain – अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा में भारतीय मूल के इंजीनियर्स एसी चरणिया को मुख्य टेक्नोलॉजिस्ट नियुक्त किया है। एसी चारणिया, टेक्नोलॉजी पॉलिसी और स्पेस प्रोग्राम को लेकर नासा के प्रमुख बिल नेल्सन के सलाहकार के तौर पर काम करेंगे

16. अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन कहां आयोजित हुआ ?
(a) दिल्ली में
(b)जयपुर में
(c)भोपाल में
(d)चेन्नई में

Answer -(b)जयपुर में

Explain – उपराष्ट्रपति व राज्य सभा के सभापति श्री जगदीप धनखंड़ ने 11 जनवरी को जयपुर में 83वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का उद्घाटन – किया। इस दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान देश भर से आए विधानसभा तथा विधान परिषदों के अध्यक्ष जी-20 से लेकर विधायिका और न्यायपालिका के सामंजस्य पूर्ण संबंधों पर मंथन करेंगे।

Read more >>

January 1st Week Current affairs Hindi 2023 

Leave a comment