अक्टूबर माह में कुछ विशेष घटनाओं के परीक्षाओं में बनने वाले क्वेश्चन आंसर जो की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए उपयोगी है ऐसे ही क्वेश्चन इसमें मिलने वाले हैं
Q. 1 भौतिकी के लिये वर्ष 2023 का नोबेल पुरस्कार _______ वैज्ञानिकों को दिया गया है?
The Nobel Prize for Physics for the year 2023 has been given to _______ scientists?
(अ) पियरे एगोस्टिनी /Pierre Agostini
(ब) फेरेन्क क्रॉस् /Ferenc Kraus
(स) ऐनी एल हुइलिय / Anne L. Huillie
(द) इन तीनों को /all three
Ans D (द) इन तीनों को /all three
इन तीनों को संयुक्त रूप से वर्ष 2023 का नोबेल पुरस्कार दिया गया
Q.2 रसायन विज्ञान क्षेत्र में 2023, का नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया? Who was awarded the Nobel Prize for 2023 in the field of Chemistry?
(अ) मौंगी जी बावेंडी / Mongi ji bawendi
(ब)लुईस ई ब्रूस / Lewis E Bruce
(स)Lewis E Bruce /
(द) अ और स /
Q. 3 इस साल 2023 साहित्य के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार _______ से किसे दिया गया है ?
(अ) एनी अर्नो
(ब) जॉन ओलाव फॉसे
(स) पीटर हैंड
(द) अब्दुल रज्जाक गुर्नाह
Q. 3 Who has been awarded the Nobel Prize in Literature this year 2023?
(a) Annie Arno
(b) John Olav Fosse
(c) Peter Hand
(d) Abdul Razzaq Gurnah
Q. 4 2 अक्टूबर को 2023 में कौनसा अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाया गया था?
(अ) 17th
(ब) 18th
(स) 19th
(द) 20th
Ans – (अ) 17th
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के लिए 2007 को यह प्रस्ताव अपनाया था
पहली बार अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस वर्ष 2008 में मनाया गया था
Q.4 Which International Day of Non-Violence was observed on 2nd October in 2023?
(a) 17th
(b) 18th
(c) 19th
(d) 20th
Q. 5 नोबेल पीस अवॉर्ड 2023 किसे मिला है ?
(अ) मोहम्मदी
(ब) कैनो
(स)B. Mहमीदी
(द)नरगिस मोहम्मदी
Q.5 Who has received the Nobel Peace Award 2023?
(a) Mohammadi
(b) canoe
(c)B. Mhamidi
(d) Nargis Mohammadi
Q. 6 पहली भारतीय महिला कौन हैं जिन्हें कनाडा इंडिया फाउंडेशन (CIF) के ग्लोबल इंडियन अवार्ड से सम्मानित किया गया?
(अ) ऋतु
(ब) सुधा मूर्ति
(स) गोपालन मूर्ति
(द) हेमलता वर्मा
Q.6 Who is the first Indian woman to be honored with the Global Indian Award of Canada India Foundation (CIF)?
(a) season
(b) Sudha Murthy
(c) Gopalan Murthy
(d) Hemlata Verma
Q. 7 किस बैंक द्वारा E-NWR (इलेक्ट्रॉनिक नेगोशिएबल वेयरहाउस रसीद) के खिलाफ फंडिंग के लिए वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट रेगुलेटरी अथॉरिटी (WDRA) के साथ समझौता किया है?
(अ) RBI
(ब) SBI
(स) PNB
(द) BOB
Q. 7 Which bank has signed an agreement with Warehousing Development Regulatory Authority (WDRA) for funding against E-NWR (Electronic Negotiable Warehouse Receipt)?
(a) RBI
(b) SBI
(c) PNB
(d) BOB
Q. 8 भारत ने इन एशियाई खेलों में कितने ‘स्वर्ण पदक जीत लिए ?
(अ) 17
(ब) 16
(स) 18
(द) 19
स्टार जैवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक जीता है एशियाई खेलों में
Q. 8 How many gold medals did India win in these Asian Games?
(a) 17
(b) 16
(c) 18
(d) 19
Q. 9 . बिहार राज्य सरकार द्वारा जारी जाति-सर्वेक्षण, 2023 के निष्कर्षों के मुताबिक राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और अति पिछड़ा वर्ग (EBC) की संयुक्त आबादी कितने % है
(अ) 63%
(ब) 64%
(स) 65%
(द) 66%
Q.9. According to the findings of the caste survey, 2023 released by the Bihar state government, what is the combined population of Other Backward Classes (OBC) and Extremely Backward Classes (EBC) in the state?
(a) 63%
(b) 64%
(c) 65%
(d) 66%
Q. 10 हाल ही में जारी रिपोर्ट विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) द्वारा जारी वैश्विक नवाचार सूचकांक 2023 में भारत की रैंकिंग क्या है
(अ) 40th
(ब) 50 th
(स) 10th
(द) 8th
Q. 10 What is the ranking of India in the Global Innovation Index 2023 released by the recently released report World Intellectual Property Organization (WIPO)
(a) 40th
(b) 50th
(c) 10th
(d) 8th
Q. 11 एम एस स्वामीनाथन का संबंध से ______ क्षेत्र से था?
(अ) पीली क्रांति
(ब)सफेद क्रांति
(स)हरित क्रांति
(द)लाल क्रांति
Q. 11 M S Swaminathan was associated with ______ region?
(a) Yellow Revolution
(b) White Revolution
(c) Green Revolution
(d) Red Revolution
Q. 12 हाल ही में मोहम्मद मुड़ज्जू को इनमें से _________ देश के राष्ट्रपति चुने गए हैं?
A. लीबिया
B. दक्षिण सूडान
C.मालदीव
D. केन्या
Q. 12 Recently Mohammad Mudajju has been elected the President of which of the following countries?
A.Libya
B.South Sudan
C.Maldives
D.Kenya
Q. 13 विश्व शाकाहारी दिवस 2023 ______ कब मनाया गया
(अ) 1 अक्टूबर
(ब)12 अक्टूबर
(स)13 अक्टूबर
(द)15अक्टूबर
Q. 13 When was World Vegetarian Day 2023 celebrated?
(a) 1 October
(b) 12 October
(c) 13 October
(d) 15th October
Q. 14 एयर इंडिया कंपनी ने हाल ही में एचएसबीसी के माध्यम से भारत का पहला एयरबस _____ विमान हासिल किया है?
(अ) A350-900
(ब)A350-400
(स)A350-700
(द)A350-800
Q. 14 Air India Company has recently acquired India’s first Airbus _____ aircraft through HSBC?
(a) A350-900
(b) A350-400
(c) A350-700
(d) A350-800
Q. 15 इंडिया एजिंग रिपोर्ट 2023 के मुताबिक वर्ष _______ तक भारत की बुजुगों की आबादी बच्चों (0-15) से अधिक हो जाएगी
(अ) 2046
(ब) 2050
(स) 2030
(द) 2025
Q. 15 According to the India Aging Report 2023, by the year _______, India’s elderly population will exceed that of children (0-15)
(a) 2046
(b) 2050
(c) 2030
(d) 2025
Q. 16 हाल ही में भारत और नेपाल के बीच जिन 12 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं, उनमें से प्रमुख कौनसे हैं ?
(अ) सूचना प्रौद्योगिकी
(ब). सड़क संपर्क
(स)व्यापार
(द)अ, ब और स
Q. 16 Out of the 12 agreements recently signed between India and Nepal, which are the main ones?
(a) Information technology
(B). road connectivity
(c) business
(d) A, B and C