March महीने के मोस्ट इंर्पोटेंट Current affairs Questions Answer ऐसे क्वेश्चन आंसर मार्क महीने के जिन क्वेश्चन की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने की संभावना देखो इस आर्टिकल में मार्च महीने के Current affairs Questions Answer जानेंगे
March 2nd weeks Current affairs Questions Answer Hindi
Q. 1 किस बैंक ने ‘हर पेमेंट डिजिटल’ मिशन शुरू किया है?
(a)भारतीय रिजर्व बैंक
(b) भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) बैंक ऑफ़ बरोदा
Answer -(a)भारतीय रिजर्व बैंक
Explain – भारतीय रिजर्व बैंक ने डिजिटल भुगतान जागरूकता सप्ताह-2023 के अवसर पर 6 मार्च को ‘हर भुगतान डिजिटल’ मिशन की शुरुआत की। इसका उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को डिजिटल भुगतान उपयोगकर्ता बनाना है। जागरूकता सप्ताह 12 मार्च तक चलेगा। अभियान का विषय है- डिजिटल भुगतान अपनाओ, औरों को भी सिखाओ।
Q. 2 हाल ही में किसने लेखा महानियंत्रक (CGA) का पदभार संभाला है?
(a) ए एम दुबे
(b) सम दुबे
(c)एसएस दुबे
(d) मुकेश खन्ना
Answer -(c)एसएस दुबे
Explain – सिविल लेखा सेवा के अधिकारी एसएस दुबे ने 6 मार्च को लेखा महानियंत्रक (सीजीए) का पदभार संभाला है। लेखा महानियंत्रक, भारत सरकार का प्रधानै लेखा सलाहकार है और तकनीकी रूप से सुदृढ़ प्रबंधन लेखा प्रणाली की स्थापना और रखरखाव के लिए जिम्मेदार है।
Q. 3 ईरानी कप 2022-23 किस टीम ने जीता?
(a)Rest of India cricket team
(b) सौराष्ट्र टीम
(c) मध्य प्रदेश टीम में
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer -(a)Rest of India cricket team
Explain – ग्वालियर के रूप सिंह स्टेडियम में खेले गए ईरानी कप 2022-23 के फाइनल में शेष भारत ने 5 मार्च 2023 को मध्यप्रदेश को 238 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। मप्र के खिलाफ दोनों पारियों में शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।
Q. 4 हाल ही में किस राज्य ने इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद पर कोई टैक्स नहीं लेने का निर्णय लिया है?
(a) मध्य प्रदेश सरकार ने
(b)उत्तर प्रदेश सरकार ने
(c)उत्तराखंड सरकार ने
(d) मणिपुर
Answer -(b)उत्तर प्रदेश सरकार ने
Explain – उत्तरप्रदेश सरकार ने 5 मार्च 2023 को राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद पर कोई टैक्स नहीं लेने का निर्णय लिया है। उत्तरप्रदेश इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण और गतिशीलता नीति 2022 के अनुसार यह छूट दी जाएगी।
Q. 5 किस राज्य ने ‘लाडली बहना योजना’ शुरू की है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b)राजस्थान
(c)मध्य प्रदेश
(d)उत्तराखंड
Answer -(c)मध्य प्रदेश
Explain – मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 5 मार्च 2023 को ‘लाडली बहना योजना’ का शुभारंभ किया। इसके तहत प्रदेश की पात्र महिलाओं को 1,000 रुपए की मासिक सहायता दी जाएगी।
Q. 6 इस वर्ष संतोष ट्रॉफी किस राज्य ने जीता?
(a) मध्य प्रदेश
(b)कर्नाटक
(c)गुजरात
(d)उत्तर प्रदेश
Answer -(b)कर्नाटक
Explain – कर्नाटक ने संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप जीत ली है। 4 मार्च को सऊदी अरब की राजधानी रियाद के किंग फहद इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में कर्नाटक ने मेघालय को 3-2 से हराया
Q. 7 पहला नौसेना कमाण्डर सम्मेलन 2023 कहां आयोजित हुआ?
(a)आईएनएस विक्रांत
(b) म्यांमार में
(c) आंध्र प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer -(a)आईएनएस विक्रांत
Explain – पहला नौसेना कमाण्डर सम्मेलन 6 मार्च से शुरू हो गया है। इस सम्मेलन के माध्यम से नौसेना कमाण्डर सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संस्थागत स्तर पर विचार-विमर्श करेंगे। कमाण्डर सम्मेलन का पहला चरण पहली बार स्वदेश में निर्मित विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत में समुद्र में आयोजित होगा।
Q. 8 हाल ही में किसने ‘वन स्टॉप-नॉन स्टॉप’ पोर्टल का शुभारंभ किया है?
(a)डॉ. भारती प्रवीण पवार
(b) महादेव लाल श्रॉफ
(c) ए और भी दोनों में
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer -(a)डॉ. भारती प्रवीण पवार
Explain – भारत की फार्मेसी शिक्षा के जनक प्रो. महादेव लाल श्रॉफ की जयंती के अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने 6 मार्च 2023 को फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के डिजिटल जॉब पोर्टल ‘वन स्टॉप- नॉन-स्टॉप’ का शुभारंभ किया।
Q. 9 उच्च समुद्र संधि’ क्या है?
(a) व्यापार संधि
(b)अंतरराष्ट्रीय जल को संरक्षित संधि
(c) दोनों ही
(d) inmein Se Koi Nahin
Answer -(b)अंतरराष्ट्रीय जल को संरक्षित संधि
Explain – संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने दुनिया के महासागर निकायों की रक्षा के लिए पहली ‘उच्च समुद्र संधि’ पर हस्ताक्षर किए, जो राष्ट्रीय सीमाओं के बाहर स्थित हैं और दुनिया के महासागरों का लगभग दो-तिहाई हिस्सा बनाते हैं। उच्च समुद्र 2030 तक दुनिया के 30% अंतरराष्ट्रीय जल को संरक्षित क्षेत्रों में रखने का समझौता है
Q. 10 हाल ही में किस भारतीय मूल के नागरिक को अमेरिका में जिला जज मनोनित किया है?”
(a) मोहित शर्मा
(b)अरुण सुब्रमण्यन
(c) अमित सुब्रमण्यम
(d) गोपाल सुब्रमण्यम
Answer -(b)अरुण सुब्रमण्यन
Explain – भारतीय मूल के अमेरिकी वकील अरुण सुब्रमण्यन को राष्ट्रपति जो बाइडेन ने न्यूयॉर्क का जिला जज मनोनित कर दिया है। सुब्रमण्यन न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के कोर्ट में सेवा करने वाले पहले दक्षिण एशियाई जज होंगे। अमेरिका की सीनेट ने 7 मार्च की शाम को 58-37 मतों से सुब्रमण्यन के नामांकन की पुष्टि की
Q. 11 हाल ही में किसने नागालैंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली?
(a)नेफ्यू रियो
(b) सतीश कुमार
(c) शिवराज सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer -(a)नेफ्यू रियो
Explain – नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने पांचवीं बार सीएम पद की शपथ ली। नागालैंड में 60 सीटों पर विधानसभा चुनाव आयोजित किया गया था। इस चुनाव में एनडीपीपी-बीजेपी ने 37 सीटें जीती थी, जिसमें एनडीपीपी की । 25 सीटें और भाजपा के खाते में 12 सीटें आई थीं
Read more…
March 1st Week Current Affairs 2023 MCQ
February Current affairs 2023 McQ
January current affairs 2023 in hindi
General Knowledge Questions Answer MCQs