अप्रैल महीने के करंट अफेयर के क्वेश्चन आंसर मोस्ट इंर्पोटेंट मैक्स और क्वेश्चन आंसर यदि आपके क्वेश्चन आंसर करंट अफेयर के अच्छे लगते हैं तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें
April Current Affairs Hindi MCQs 2023
1. किस राज्य में रेलवे नेटवर्क का 100 प्रतिशत विद्युतीकरण हो गया है?
(a)हरियाणा
(b) पंजाब
(c)रांची
(d)नई दिल्ली
Answer -हरियाणा
Explain – हरियाणा में रेलवे नेटवर्क का 100 प्रतिशत विद्युतीकरण हो गया है। हरियाणा का मौजूदा ब्रॉड गेज नेटवर्क 1,701 मार्ग किलोमीटर है, जो अब 100 प्रतिशत विद्युतीकृत है। इससे नागरिकों को बहुत लाभ होगा और पर्यावरण संरक्षण के लिए भी यह कदम महत्वपूर्ण साबित होगा
2. न्यू इंडिया लिट्रेसी प्रोग्राम उद्देश्य क्या रखा गया है?
(a)105 करोड़ व्यक्तियों को साक्षर बनाना
(b)5 करोड़ व्यक्तियों को साक्षर बनाना
(c)25 करोड़ व्यक्तियों को साक्षर बनाना
(d) 15 करोड़ व्यक्तियों को साक्षर बनाना
Answer -(b)5 करोड़ व्यक्तियों को साक्षर बनाना
Explain – सरकार ने एक नया कार्यक्रम किया है, जिसका नाम न्यू इंडिया लिट्रेसी प्रोग्राम (NILP) है, जो एक केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजना है और यह वित्तीय वर्ष 2022-23 से 2026-27 तक 5 वर्षों के लिए क्रियान्वित की जाएगी। इस कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य 15 वर्ष और उससे अधिक आयु वाले 5 करोड़ व्यक्तियों को साक्षर बनाना है
3. संयुक्त कमांडर्स सम्मेलन 2023 कहां आयोजित हुआ?
(a)दिल्ली में
(b)भोपाल में
(c) सागर में
(d)अहमदाबाद में
Answer -(b)भोपाल में
Explain – शुरू सैन्य कमांडरों का तीन दिवसीय सम्मेलन 30 मार्च से 1 अप्रैल तक भोपाल में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा के तहत तीनों सेनाओं में तालमेल बढ़ाने और भविष्य में मिलकर काम करने को लेकर थिएटर कमांड के प्रारूप को आगे बढ़ाने पर चर्चा की गई। इस सम्मेलन की थीम थी रेडी, रीसजर्ट और रेलेवेंट
4. एसोचैम के नए अध्यक्ष कौन बन गए हैं?
(a)अजय सिंह
(b) मोहन सिंह
(c)विजय सिंह
(d)गोपाल जी गोस्वामी
Answer -(a)अजय सिंह
Explain – स्पाइसजेट के प्रमुख अजय सिंह ने एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) के अध्यक्ष का पदभार संभाला है। एसोचैम, नई दिल्ली में स्थित एक गैर-सरकारी व्यापार संघ और वकालत समूह है। यह संगठन भारत में व्यापार और वाणिज्य के हितों का प्रतिनिधित्व करता है
5. किस देश ने ‘गोल्डन लाइसेंस‘ पहल शुरू की है?
(a)ताइवान ने
(b) भारत में
(c)बहरीन
(d)पाकिस्तान
Answer -(c)बहरीन
Explain – बहरीन ने बड़े पैमाने पर निवेश परियोजनाओं को आकर्षित करने के लिए ‘गोल्डन लाइसेंस’ पहल शुरू की है। इसका उद्देश्य बहरीन में बड़े पैमाने पर निवेश परियोजनाओं के साथ स्थानीय और विदेशी व्यवसायों को सुव्यवस्थित सेवाएं और लाभ प्रदान करना है।
6. दुनिया का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा किस देश में है
(a) सिंगापुर
(b)ब्रिटन
(c)ऑस्ट्रेलिया
(d)अमेरिका
Answer -(d)अमेरिका
Explain – एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) रिपोर्ट के अनुसार 2022 में विश्व के 10 सबसे व्यस्त
हवाई अड्डों में संयुक्त राज्य अमेरिका का ‘हार्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ (9.37 करोड़ यात्री) शीर्ष स्थान पर रहा। दिल्ली का इंदिरा गांधी हवाई अड्डा (5.94 करोड़ यात्री) सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में 9वें स्थान पर रहा।
8. फीफा वर्ल्ड रैंकिंग 2023 में भारत किस स्थान पर है?
(a)101वें
(b)100 वें
(c)109वें
(d)111वें
Answer -(a)101वें
Explain – हाल ही में फेडरेशन इंटरनेशनेल. डी फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल
टीमों की नवीनतम रैंकिंग जारी की है, जिसके अनुसार अर्जेटीना ने 6 साल में पहली बार फीफा रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं नवीनतम फीफा रैंकिंग में भारत टीम पांच स्थान के फायदे से 101वें स्थान पर पहुंच गई है।
9. हाल में केंद्र सरकार ने कितने परमाणु ऊर्जा रिएक्टर बनाने मंजूरी दी?’
(a)10 परमाणु ऊर्जा रिएक्टर
(b)0 परमाणु ऊर्जा रिएक्टर
(c)90 परमाणु ऊर्जा रिएक्टर
(d)20 परमाणु ऊर्जा रिएक्टर
Answer -(a)10 परमाणु ऊर्जा रिएक्टर
Explain – प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार केंद्र सरकार ने वर्ष 2031 तक 1.05 लाख करोड़ रुपए की लागत से 10 परमाणु ऊर्जा रिएक्टर बनाने को मंजूरी दी है। कर्नाटक के कैगा, हरियाणा के गोरखपुर और मध्य प्रदेश के चुटका में दो-दो रिएक्टर बनाए जा रहे हैं। वहीं राजस्थान के माही बांसवाड़ा में चार परमाणु रिएक्टर बनाए जाएंगे।
11. ‘जलाबाला वैहा‘ जिनका हाल ही में निधन हुआ, किस क्षेत्र से जुड़ी थीं ?
(a)कथकली नृत्य से
(b) शास्त्रीय संगीत से
(c)अभिनेत्री
(d)गीतकार
Answer -(c)अभिनेत्री
प्रसिद्ध रंगमंच अभिनेत्री और अक्षरा रंगमंच की सह-संस्थापक जलाबाला वैद्य का 9 अप्रैल 2023 को निधन हो गया। जलाबाला वैद्य ने 1968 में ‘फुल सर्कल’ के साथ अपनी नाट्य यात्रा शुरू की। जलाबाला वैद्य ने 20 से अधिक नाटकों में लीड रोल निभाए, जिनमें ‘रामायण’, ‘लेट्स लाफ अगेन’, ‘भगवद गीता’, ‘काबुलीवाला’ और ‘गीतांजलि’ इत्यादि शामिल हैं।
12. आईएमएफ के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर कितनी होगी?
(a)5.9 प्रतिशत
(b)24
(c)7.9 प्रतिशत
(d)5.7 प्रतिशत
Answer -(a)5.9 प्रतिशत
Explain – अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने 11 अप्रैल को चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 6.1 प्रतिशत से घटाकर 5.9 प्रतिशत कर दिया। हालांकि इसके बावजूद भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा। खपत बढ़ने में अपेक्षित मंदी की वजह से वृद्धि अनुमानों में थोड़ी कमी की गई है।
13 ‘मराठा उद्योग रत्न 2023‘ से किसे सम्मानित किया गया है?
(a)नीलेश भगवान सांबरे
(b) Mukesh Ambani
(c) अनिल अंबानी सागर
(d) प्रदीप कुमार
Answer -(a)नीलेश भगवान सांबरे
Explain – जिजाऊ एजुकेशनल एंड सोशल फाउंडेशन के
संस्थापक नीलेश भगवान सांबरे को हाल ही में “मराठा उद्यमी विकास और मार्गदर्शन संस्थान महाराष्ट्र राज्य” द्वारा आयोजित “मराठा उद्यमी सम्मेलन 2023” में “मराठा उद्योग रत्न” से सम्मानित किया गया। जिजाऊ फाउंडेशन का मुख्यालय जादपोली में स्थित है। यह संगठन प्रतिदिन दो चिकित्सा शिविर चलाता है।
14. हर्षल पटेल’ क्यों चर्चा में है?
(a)सबसे तेज 100 विकेट लेने के कारण
(b) पदम श्री अवार्ड जीतने के कारण
(c) स्वच्छता सहयोग के कारण
(d) मुझे नहीं पता
Answer -(a)सबसे तेज 100 विकेट लेने के कारण
Explain – आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी हर्षल पटेल सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय बन गए हैं। हर्षल पटेल ने यह उपलब्धि अपने आईपीएल करियर की 79वीं पारी में प्राप्त किया है। आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 100 विकेट का रिकॉर्ड श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के नाम है, जिन्होंने आईपीएल के 70 मैचों में ही अपने 100 विकेट लिए थे
April current affairs Hindi MCQs quiz
1. हाल ही में जारी सबसे आपराधिक देशों की रैकिंग में कौन-सा देश शीर्ष पर रहा?
(अ) वेनेजुएला,
(ब) पाकिस्तान
(स) सीरिया
(द) इनमें से कोई नहीं
Answer(अ) वेनेजुएला
2. भारत का पहला ‘3 डी प्रिंटेड डाकघर‘ हाल ही में कहां पर खुलने जा रहा है?
(अ) बेंगलुरू
(ब) लखनऊ
(स) अहमदाबाद
(द) इनमें से कोई नहीं
Answer(अ) बेंगलुरू
3. एडीआर रिपोर्ट के अनुसार देश में सबसे अधिक संपत्ति वाले मुख्यमंत्री कौन हैं?”
(अ) जगन मोहन रेड्डी
(ब) अरविंद केजरीवाल
(स) ममता बैनर्जी
(द) इनमें से कोई नहीं
Answer(अ) जगन मोहन रेड्डी
4. भारत की पहली ‘अंडर वाटर मेट्रो ट्रेन’ का सफल ट्रायल हाल ही में कहां पर हुआ है?
(अ) लखनऊ
(ब) कोलकाता
(स) हुबली
(द) इनमें से कोई नहीं
Answer(ब) कोलकाता
5. भारत की पहली ‘सेमी हाई स्पीड रीजनल रेल सर्विस’ का नाम क्या रखा गया है?
(अ) फॉसेक्स
(ब) रैपिडेक्स
(स) वंदेभारत
(द) इनमें से कोई नहीं
Answer(ब) रैपिडेक्स
6. किस देश ने हाल ही में क्रिप्टो फर्म्स को लाइसेंस देने की पहल शुरू की है?
(अ) न्यूजीलैंड
(ब) अल सल्वाडोर
(स) नीदरलैंड्स
(द) इनमें से कोई नहीं
Answer(ब) अल सल्वाडोर
7. हाल ही में किस राज्य ने सावरकर के जन्मदिन को ‘स्वतंत्र वीर गौरव दिवस’ के रूप में मनाने की बात कही है?
(अ) मध्य प्रदेश
(ब) महाराष्ट्र
(स) असम
(द) गोवा
Answer(ब) महाराष्ट्र
8. सबसे बेहतर रखरखाव वाला ‘टाइगर रिजर्व’ किसे घोषित किया गया है?”
(अ) कान्हा टाइगर रिजर्व
(ब) कार्बेट टाइगर रिजर्व (द) इनमें से कोई नहीं
(स) पेरियार टाइगर रिजर्व
Answer(स) पेरियार टाइगर रिजर्व
9. किस राज्य को गोंड पेंटिंग का जीआई टैग मिला है ?
(अ) झारखंड
(ब) छत्तीसगढ़
(स) उत्तर प्रदेश
(द) मध्य प्रदेश
Answer(द) मध्य प्रदेश
10. किस राज्य सरकार ने हाल ही में डेयरी किसानों के लिए संजीवनी परियोजना शुरू की है?”
(अ) जम्मू कश्मीर
(ब) बिहार
(स) नागालैंड
(द) हिमाचल प्रदेश
Answer(द) हिमाचल प्रदेश
11. किस भारतीय ने हाल ही में विश्व शतरंज आर्मगेडन एशिया और ओशिनिया इवेंट का टाइटल जीता है ?
(अ) जीएम डी गुकेश
(ब) विश्वनाथन आनंद
(स) पी. हरिकृष्णा
(द) इनमें से कोई नहीं
Answer (अ) जीएम डी गुकेश
12. आईपीएल में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाला खिलाड़ी कौन है?
(अ) शिखर धवन
(ब) महेंद्र सिंह धोनी
(स) डेविड वॉर्नर
(द) इनमें से कोई नहीं
Answer(स) डेविड वॉर्नर
13. उत्तर प्रदेश के किस जिले में विश्व का पहला एशियाई किंग गिद्ध संरक्षण केंद्र बना है?
(अ) महाराजगंज
(ब) सीतापुर
(स) प्रयागराज
(द) इनमें से कोई नहीं
Answer(अ) महाराजगंज
14. ‘फूड कॉन्क्लेव 2023‘ हाल ही में किस राज्य में आयोजित किया जाएगा?
(अ) आंध्र प्रदेश
(ब) असम.
(स) तेलंगाना
(द) इनमें से कोई नहीं
Answer(स) तेलंगाना
15. वायु प्रदुषण निगरानी यंत्र ‘TEMPO’ हाल ही में किसने लॉन्च किया है?
(अ) ISRO
(स) ESA
(ब) NASA
(द) RFSA
Answer(ब) NASA
16. चीन की मुद्रा युआन ने किस देश में सबसे अधिक कारोबार वाली मुद्रा के रूप में डॉलर की जगह ली है?
(अ) रूस
(स) तुर्की
(ब) बेलारूस
(द) इनमें से कोई नहीं
Answer(अ) रूस
17. राष्ट्रपति मुर्मू ने हाल ही में कहां सुखोई 30 एमकेआई विमान में ऐतिहासिक उड़ान भरी है ?
(अ) असम
(ब) राजस्थान
(स) उत्तर प्रदेश
(द) इनमें से कोई नहीं
Answer(अ) असम
18. किस देश ने पानी के भीतर परमाणु हमला करने वाले ड्रोन ‘हैइल-2’ का हाल ही में परीक्षण किया है?
(अ) रूस
(स) जापान
(ब) उत्तर कोरिया
(द) इनमें से कोई नहीं
Answer(स) जापान
19. किस देश के राष्ट्रपति को हाल ही में पोलैंड का शीर्ष पुरस्कार मिला है?
(अ) यूक्रेन
(स) चीन
(ब) रूस
(द) इनमें से कोई नहीं
Answer(अ) यूक्रेन
20. ईरान ने 08 वर्ष में राजदूत नियुक्त किया है? पहली बार किस देश में अपना
(अ) यूएई
(स) रूस
(ब) सऊदी अरब
(द) इनमें से कोई नहीं
Answer(अ) यूएई
Read more…
February Current affairs 2023 Hindi