प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जनरल नॉलेज के क्वेश्चन आंसर जो प्रतियोगिताओं जिनका आने की संभावना बहुत अधिक हो ऐसे ही क्वेश्चन आंसर आप इस जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर की पोस्ट में देखेंगे
Gk for Competitive Exams in Hindi/English
1. भारत मौसम विज्ञान विभाग _______ मैं स्थित है?
(अ) नई दिल्ली
(ब) पुणे
(स) कलकत्ता
(द) हैदराबाद
Ans – (अ) नई दिल्ली
1. India Meteorological Department is located in _______?
(a) New Delhi
(b) Pune
(c) Calcutta
(d) Hyderabad
Ans – (A) New Delhi
2. FAME योजना कब शुरू की गई थी ?
(A) 2023
(B) 2022
(C) 2015
(D) 2017
Ans – (C) 2015
2. When was FAME scheme started?
(A) 2023
(B) 2022
(C) 2015
(D) 2017
Ans – (C) 2015
3.पुलित्जर पुरस्कार कहां दिया जाता है?
a.यूके
b. चीन
c.यूएसए
d.रूस
Ans -c.यूएसए
3.Where is the Pulitzer Prize given?
a.UK
b. China
c.USA
d.Russia
Ans -c.USA
4. यूरोपीय पवन ऊर्जा संघ की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1981
(B) 1982
(C) 1983
(D) 1952
Ans -(B) 1982
4. When was the European Wind Energy Association established?
(A) 1981
(B) 1982
(C) 1983
(D) 1952
Ans-(B) 1982
5. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद कहां स्थित है?
(a) लंदन
(b) पेरिस
(c) जेनेवा
(d) न्यूयार्क
Ans -(d) न्यूयार्क
5. Where is the United Nations Security Council located?
(a) London
(b) Paris
(c) Geneva
(d) New York
Ans -(d) New York
6. ________ महासागर को विश्व का पांचवा सबसे बड़ा
महासागर कहा जाता है?
(अ) पैसेफिक महासागर
(ब) आर्कटिक महासागर
(c) दक्षिणी महासागर
(द) अटलांटिक महासागर
Ans – (c) दक्षिणी महासागर
6. ________ ocean is the fifth largest in the world
Ocean is called?
(a) Pacific Ocean
(b) Arctic Ocean
(c) Southern Ocean
(d) Atlantic Ocean
Ans – (c) Southern Ocean
7. कोसी नदी एक सीमा पार नदी है निम्न देशों में से ______
बहती है ?
(अ) तिब्बत
(ब) नेपाल
(स) भारत
(द) उपरोक्त सभी जगह
Ans -(द) उपरोक्त सभी जगह
7. Kosi River is a trans-border river in which of the following countries?
flows?
(a) Tibet
(b) Nepal
(c) India
(d) all the above places
Ans -(d) All the above places
8. नेशनल ज्योग्राफिक पत्रिका पहली बार _______ सन में प्रकाशित की गई
(a) 1998
(b) 1986
(c) 1888
(d) 1889
Ans – (c) 1888
8. National Geographic magazine was first published in _______
(a) 1998
(b) 1986
(c) 1888
(d) 1889
Ans- (c) 1888
9. ________ वर्ष में जलगोना केले को GI टैग कब मिला?
(a) 2011
(b) 2014
(c) 2016
(d) 2015
Ans – (c) 2016
9. When did Jalgona banana get GI tag in ________ year?
(a) 2011
(b) 2014
(c) 2016
(d) 2015
Ans- (c) 2016
10. यह तीन या चार दिवसिय त्योहार है राजा पर्ब किस राज्य ______ का एक त्योहार है।
(अ) ओडिशा
(ब) बंगाल
(स) उत्तर प्रदेश
(द) केरल
Ans (अ) ओडिशा
जिसे ‘रज पर्व या रजो महोत्सव’ के नाम से जाना जाता है इस त्यौहार की विशेषता यह है कि जिसमें मॉनसून की शुरुआत और भू देवी यानी धरती माता की विशेष पूजा की जाती है.
10. It is a three or four day festival. Raja Parb is a festival of which state ______.
(a) Odisha
(b) Bengal
(c) Uttar Pradesh
(d) Kerala
Ans (A) Odisha
Known as ‘Raja Parva or Rajo Mahotsav’, the specialty of this festival is that it marks the beginning of monsoon and special worship of Bhu Devi i.e. Mother Earth.
11. कब विश्व स्तनपान सप्ताह शुरू होता है?
(अ) 1 अगस्त
(स) 5 अगस्त
(ब) 9 अगस्त
(द) 8 अगस्त
Ans – (अ) 1 अगस्त
11. When does World Breastfeeding Week start?
(a) 1 August
(c) 5th August
(b) 9th August
(d) 8th August
Ans – (a) 1st August
12. भारत बिल भुगतान प्रणाली की स्थापना कब की गई?
(अ) 2011
(ब) 2013
(स) 2015
(द) 2017
Ans -(ब) 2013
12. When was Bharat Bill Payment System established?
(a) 2011
(b) 2013
(c) 2015
(d) 2017
Ans-(B) 2013
13. निम्न में से कब मुस्लिम महिला अधिकार दिवस पहली बार मनाया गया ?
(अ) 2019
(ब) 2018
(स) 2020
(द) 2021
Ans – (अ) 2019
13. When among the following was Muslim Women’s Rights Day celebrated for the first time?
(a) 2019
(b) 2018
(c) 2020
(d) 2021
Ans – (A) 2019
14. SBI की स्थापना कब हुई थी ?
(अ) 1955
(ब) 1945
(स) 1935
(द) 1949
Ans – (अ) 1955
वर्ष 1921 में बैंक ऑफ बंगाल तथा अन्य दो अन्य प्रेसीडेंसी बैंकों ( बैंक ऑफ मद्रास और बैंक ऑफ बंबई ) को मिलाकर इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया बनाया गया। वर्ष 1955 में, इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया के नियंत्रण-हित भारतीय रिज़र्व बैंक ने ले लिए और इसी के साथ भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अस्तित्व में आया -SBI
14. When was SBI established?
(a) 1955
(b) 1945
(c) 1935
(d) 1949
Ans – (A) 1955
15. नासा का मुख्यालय कहां स्थित है
(अ) शिकागो
(ब) सैन फ्रांसिस्को
(स) वाशिंगटन डीसी
(द) न्यूयार्क
Ans -(स) वाशिंगटन डीसी
15. Where is the headquarters of NASA located?
(a) Chicago
(b) San Francisco
(c) Washington DC
(d) New York
Ans -(c) Washington DC
16. निम्नलिखित में से बैडमिंटन में ओलिम्पिक मेडल जीतने वाली पहली ‘भारतीय महिला कौन है?
(अ) पीवी सिंधु
(स) अश्विनी पोनप्पा
(ब) साइना नेहवाल
(द) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans – (अ) पीवी सिंधु
16. Who among the following is the first Indian woman to win an Olympic medal in badminton?
(a) PV Sindhu
(c) Ashwini Ponnappa
(b) Saina Nehwal
(d) none of the above
Ans – (a) PV Sindhu
17. विश्व बैंक की स्थापना कब हुई थी ?
(अ) 1944
(स) 1945
(ब) 1935
(द) 1960
Ans – (अ) 1944
17. When was the World Bank established?
(a) 1944
(c) 1945
(b) 1935
(d) 1960
Ans – (a) 1944
18. भारत के किस राज्य में पहला भूकंप ऐप कहां लॉन्च किया गया था?
(अ) उत्तर प्रदेश
(स) कर्नाटक
(ब) उत्तराखंड
(द) केरल
Ans -(ब) उत्तराखंड
18. Where was the first earthquake app launched in which state of India?
(a) Uttar Pradesh
(c) Karnataka
(b) Uttarakhand
(d) Kerala
Ans -(B) Uttarakhand
19. जननी सुरक्षा योजना किस वर्ष शुरू की गई थी
(a) 2005
(b) 2023
(c) 2009
(d) 2011
Ans -(a) 2005
19. In which year was Janani Suraksha Yojana started
(a) 2005
(b) 2023
(c) 2009
(d) 2011
Ans-(a) 2005
20. किस मंत्रालय ने कला संस्कृति विकास योजना शुरू की है?
(अ) संस्कृति मंत्रालय
(स) स्वास्थ्य मंत्रालय
(ब) वाणिज्य मंत्रालय
द) शिक्षा मंत्रालय
Ans – (अ) संस्कृति मंत्रालय
20. Which ministry has launched the Art Culture Development Scheme?
(a) Ministry of Culture
(c) Ministry of Health
(b) Ministry of Commerce
D) Ministry of Education
Ans – (A) Ministry of Culture
21. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना कब शुरू की गई थी?
(अ) 2007
(ब) 2018
(स) 2010
(द) 2009
Ans- (अ) 2007
21. When was the National Agricultural Development Scheme launched?
(a) 2007
(b) 2018
(c) 2010
(d) 2009
Ans- (A) 2007
22. ऑपरेशन ब्लू फ्रीडम कब शुरू किया गया था ?
(a) 2019
(b) 2018
(c) 2020
(d) 2021
Ans -(a) 2019
22. When was Operation Blue Freedom started?
(a) 2019
(b) 2018
(c) 2020
(d) 2021
Ans-(a) 2019
Read More >>100+ GK Questions