50 Gk Questions with Answers – For Competitive Exams (Part 3)

50 Gk Questions with Answers ( 31-40)

Q. 21बरनाडी वन्यजीव अभयारण्य ________ स्थित है?
a) मणिपुर
b) असम
c) पश्चिम बंगाल
d) नागालैंड

Show Answer
b) असम

Q. 22. अग्नि पी मिसाइल की रेंज क्षमता __________ है?
(अ) 1000 से 2000km
(ब) 1500 से 2000km
(स) 2000 से 2000km
(द) 1900 से 5000km

Show Answer
(अ) 1000 से 2000km

Q. 23 मानस राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है?
अ) असम
(स) MP
(स) J&K
(ब) Rj

Show Answer
अ) असम

Q. 24 गूगल ने किस राज्य सरकार के साथ एमओयू साइन किया है ?

(अ) झारखंड
(ब) तेलंगाना
(स) छत्तीसगढ़
(द) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(ब) तेलंगाना

Q. 25 किस देश से 2023 विश्व आइस हॉकी चैम्पियनशिप की मेजबानी छिन गई है?

(अ) चीन
(ब) रूस
(स) जापान
(द) यूक्रेन

Show Answer
(ब) रूस

Q. 26 19 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप तक पहुंचने वाली पहली भारतीय कंपनी कौन सी है ?

(अ) टाटा
(ब) अडानी ग्रुप
(स) रिलायंस इंडस्ट्रीज
(द) दमानी ग्रुप

Show Answer
(स) रिलायंस इंडस्ट्रीज

Q. 27 2022-23 के लिए नैसकॉम का चयेरमैन ________ नियुक्त किया गया है ?
(ब) विशाखा मुले
(अ) विकास कुमार
(स) कृष्णन रामानुजम
(द) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(स) कृष्णन रामानुजम

Q. 28 निम्न में से कब विश्व बौद्धिक संपदा दिवस कब मनाया गया ?

(a) 27अप्रैल
(b) 28 अप्रैल
(c) 26 अप्रैल
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(c) 26 अप्रैल

Q. 29 भारत का कौन सा राज्य का जामताड़ा जिला हर गांव में पुस्तकालय वाला जिला बना है?
(a) गुजराज
(b) महाराष्ट्र
(c) झारखंड
(d) बिहार

Show Answer
(c) झारखंड

Q. 30’राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस’ घोषित करने वाला विश्व का पहला देश कौन सा है ?

(a) भारत
(b) अमेरिका
(c) चीन
(d) ब्रिटेन

Show Answer
(a) भारत

 

Leave a comment