शिखर धवन ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
हाल ही में किस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ने संन्यास की घोषणा की है?
करियर हाइलाइट्स.
.. अंडर-19 वर्ल्ड कप में 500+ रन, 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी के हीरो
धवन ने आखिरी वनडे दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेला था, जो भारत के लिए उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच भी था।
5000+ रन वनडे में 40+ औसत और 90+ स्ट्राइक रेट से; भारत में शिखर के अलावा ऐसा सिर्फ रोहित और विराट ही कर सके
15 मैचों में कप्तानी की
• भारत के उन 21 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने 15+ इंटरनेशनल मैचों में देश का नेतृत्व किया।
100वें 109 रन बनाए थे शिखर ने अपने 10 दुनिया के उन 10 बैटर्स में शामिल हैं जिन्होंने 100वें वनडे में शतक लगाया।