'नमो भारत' लॉन्च, देश की पहली रैपिड क्या है खास जानेंगे?

नमो भारत ट्रेन 160 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी

अभी गाजियाबाद के साहिबाबाद से दोहाई डिपो के बीच 5 स्टेशन में यह सेवा शुरू हो रही है।

17 किमी की दूरी 15 मिनट में पूरी होगी

हर स्टेशन पर हर 15 मिनट में ट्रेन मिलेगी और 30 सेकंड का स्टॉपेज रहेगा।

महिलाओं के लिए अलग कोच व 50% महिला . स्टाफ होगा। किराया 2 रुपए प्रति किमी होगा।

ट्रेन में छह कोच होंगे। एंट्री के लिए हाई-टेक ऑटोमेटिक गेट्स हैं।

आखिरी डिब्बे में स्ट्रेचर की व्यवस्था है मरीजों के लिए