Today’s Current Affairs Hindi 17 October 2024 ( हिंदी में )

17 अक्टूबर डेली करंट अफेयर के क्वेश्चन आंसर, जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है जैसे SSC रेलवे, बैंकिंग, यूपीएससी, स्टेट पीएससी और सभी भारत में होने वाली गवर्नमेंट कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स के लिए यह करंट अफेयर Questions आपके लिए उपयोगी है

17 October Current Affairs in Hindi 2024

1. हाल ही में चर्चा में आया ओरछा किस राज्य में है

  • मध्य प्रदेश में, बुंदेला राजवंश की ऐतिहासिक राजधानी और रामराजा की नगरी ओरछा वर्ष 2027-28 में यूनेस्को की विश्व विरासत स्थलों की सूची में शामिल हो सकती है। केंद्र सरकार की ओर से ओरछा के दावे को यूनेस्को (यूनाइटेड नेशंस एजुकेशनल, साइंटिफिक एंड कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन) की विश्व धरोहर कमेटी ने स्वीकार कर लिया है

Hindi current affairs 17 October 2024

2. देश का पहला हिंदी साहित्य संग्रहालय वाराणसी में स्थापित किया जायेगा

  • Uttar Pradesh के Chief Minister Yogi Aditya Nath ने घोषणा की है, कि देश का पहला Hindi Literary Museum Kashi (Varanasi) में स्थापित किया जायेगा
  • यह museum किसी भाषा को समर्पित देश का First Museum होगा। Government of Uttar Pradesh ने इसके लिए 25 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

3. 16 October राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के 40वां स्थापना दिवस मनाया गया

  • NSG को ब्लैक कैट कमांडो के रूप में भी जाना जाता है National Security Guard (NSG) की establishment 16 October 1984 को की गई थी, इसके Current Director General Shri B. Srinivasan है

4. हाल ही में पाकिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन की 23वीं शासनाध्यक्ष परिषद की बैठक की मेजबानी की

  • 16 अक्टूबर 2024 को शंघाई सहयोग संगठन की 23वीं शासनाध्यक्ष परिषद की बैठक (23rd Meeting of SCO Council of Heads of Government) का आयोजन पाकिस्तान के इस्लामाबाद मे आयोजित की गई (22 वी बैठक बिश्केक किर्गिज़स्तान, मे की गई थी

5. विदेश यात्राओं को सुरक्षित और सरल बनाने के लिए सरकार ने संशोधित ई-माइग्रेट पोर्टल ई-माइग्रेट वी2.0 और मोबाइल ऐप लॉन्च किया।

6. अभिनेत्री रश्मिका मंदाना को साइबर अपराध से निपटने के लिए राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है।

7. India Mobile Congress (IMC) 2024 Asia का सबसे बड़ा Digital Technology Event है जिसका आयोजन दिल्ली में किया जाएगा

  • Mobile Congress (IMC) 2024 की थीम – ‘The Future is Now’ है

8. नासा का महत्वाकांक्षी यूरोपा क्लिपर मिशन बृहस्पति के चांद पर जीवन की संभावनाओं की तलाश के लिए भेजा गया है।

9. अबू धाबी को सॉवरेन वेल्थ फंड्स में दुनिया का सबसे धनी शहर घोषित किया गया है।

10. उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बने ।

  • October 2024 मे Jammu & Kashmir राज्य के Result declare होने के बाद 16 October को Jammu and Kashmir National Conference के Member Omar Abdullah ने Jammu & Kashmir के chief minister के रूप में शपथ ली

11. ऐशथ अजीमा को भारत में मालदीव की नई उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है।

12. बाढ़ की समस्या को हल करने के लिए असम सरकार 129 आर्द्रभूमियों को पुनर्जीवित करने की योजना बना रही है।

13. भारत सरकार 62वें वॉलोंग दिवस को भव्य आयोजन के साथ मनाने की तैयारी कर रही है।

  • यह दिवस 1962 के भारत-चीन युद्ध के बलिदानियों की याद में मनाया जाता है।

14. थाड (THAAD) एक उन्नत मिसाइल रक्षा प्रणाली है जिसे अमेरिका ने इजराइल को प्रदान किया है।

15. भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड भारत का प्रमुख निर्माण संगठन है जो देश की पहली स्वदेशी बुलेट ट्रेन बनाने का कार्य करेगा।

16. Indian Navy द्वारा two Multi-Purpose Vessel (MPV) Project के तहत launch किए गए पहले पोत का नाम समर्थक है

Leave a comment