31 अक्टूबर का करंट अफेयर Today’s Current Affairs Hindi 2024

31 अक्टूबर का करंट अफेयर (today 21 October Current Affairs Hindi) के क्वेश्चन आंसर जो की प्रतियोगी परीक्षाओं (UPSC, SSC, RAILWAY, BANK, and More) की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए उपयोगी हैं यदि आप किसी प्रतियोगिता की तैयारी करते हैं तो यह क्वेश्चन आपके लिए बहुत ही उपयोगी हैं यदि आपको यह पसंद आते हैं तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें. इस वेबसाइट पर डेली करंट अफेयर के क्वेश्चन आंसर डाले जाते हैं

31 October Current Affairs in Hindi 2024

1. 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है

हर साल 31 October को राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) मनाया जाता है
यह दिवस भारत के पहले Deputy Prime Minister Sardar Vallabhbhai Patel की जयंती पर मनाया जाता है, जिनकी भारत के राजनीतिक एकीकरण (Political integration) में प्रमुख भूमिका थी।

2. डब्ल्यूएचओ के अनुसार 2023 में दुनिया के करीब 80 लाख लोग तपेदिक (टीबी) से संक्रमित हुए।

इनमें 12.50 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। 2022 में 75 लाख संक्रमितों में 13.20 लाख संक्रमितों की मौत हुई थी। दुनिया के आधे से अधिक मामले भारत, इंडोनेशिया, चीन, फिलीपींस और पाकिस्तान में हैं।

3. देश का पहला ‘लेखक ग्राम’ उत्तराखंड राज्य में खोला गया है

भारत के पहले ‘लेखक ग्राम’ का उद्घाटन उत्तराखंड के देहरादून में Former President Ram Nath Kovind और उत्तराखंड के Governor Lt Gen Gurmeet Singh ने किया Writers Village Dehradun से 24 Kilometer दूर स्थित है।

4. हाल ही में Ayushman Bharat-Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (AB- PMJAY) की शुरुआत की

इस योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों को 5 लाख का बीमा प्रदान किया जाएगा
इस योजना के लाभार्थी (Beneficiary) PMJAY के तहत 29,000 से ज्यादा लिस्टेड अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का Free treatment करवा सकते हैं।31 अक्टूबर का करंट अफेयर

5. श्री श्री रविशंकर को फिजी के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ऑनरेरी ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’ से सम्मानित किया गया।

Sri Sri Ravi Shankar को यह सम्मान मानव आत्मा (Human Spirit) के उत्थान (elevation) और विभिन्न समुदायों में शांति और सद्भाव स्थापित करने के लिए प्रदान किया गया है

6. 30 अक्टूबर को विश्व बचत दिवस मनाया जाता है। इस दिवस की शुरूआत 1924 में विश्व बचत कांग्रेस के दौरान हुई।

7. पंजाब नेशनल बैंक का MD & CEO Ashok Chandra नियुक्त किया गया है

हाल ही में भारत सरकार ने पंजाब नेशनल बैंक
(Punjab National Bank) का MD and CEO Ashok Chandra को नियुक्त किया है. punjab national bank पंजाब नेशनल बैंक
Financial Services Institution Bureau
(FSIB) ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी है

8. बिलासपुर में हिमाचल प्रदेश की पहली डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की गई।

9. स्मृति मंधाना वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक शतक जड़ने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं।

10. ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर मैथ्यू वेड ने हाल ही में क्रिकेट से
संन्यास की घोषणा की।

11. भारतीय जल सेना ने 7वें एंटी-सबमरीन वारफेयर शैलो वॉटर क्राफ्ट अभय का जलावतरण किया।

12. ताइवान सरकार ने मुंबई में ताइपे आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना की है। इससे पहले ऐसे केन्द्र दिल्ली और चेन्नई में स्थापित कर चुकी है।

13. जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र के आवेदन करने के लिए सीआरएस एप लांच किया गया है।

14. वर्ल्ड जस्टिस प्रोजेक्ट के 2024 रूल ऑफ लॉ इंडेक्स में भारत का 79वां स्थान है।

15. गंगा उत्सव 2024 का आयोजन Haridwar स्थान पर किया जाएगा

गंगा उत्सव 2024 का आयोजन राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG)(National Mission for Clean Ganga) की ओर से 4 नवंबर को हरिद्वार के चंडी घाट पर किया जाएगा
गंगा उत्सव का आयोजन स्वच्छ गंगा मिशन (Clean Ganga Mission) (NMCG) के तहत हर साल आयोजित किया जाता है

 

Leave a comment