21 October डेली करंट अफेयर के क्वेश्चन आंसर, जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है जैसे SSC रेलवे, बैंकिंग, यूपीएससी, स्टेट पीएससी और सभी भारत में होने वाली गवर्नमेंट कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स के लिए यह करंट अफेयर Questions आपके लिए उपयोगी है
21 October Current Affairs in Hindi 2024
1. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) की 5वी सभा भारत की अध्यक्षता में New Delhi में शुरू होगी?
November 2024 मे International Solar Alliance (ISA) की 7वीं सभा (Assembly) का आयोजन भारत की अध्यक्षता में New Delhi मे किया जाएगा
2. NCRT ने ऑनलाइन स्व-मूल्यांकन पोर्टल ‘साथी 2024’ लॉन्च किया है।
एनसीईआरटी ने जेईई और नीट जैसी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए मुफ्त ऑनलाइन स्व-मूल्यांकन पोर्टल ‘साथी 2024’ लॉन्च किया है। इसमें कई भाषाओं में वीडियो लेक्चर, मॉक टेस्ट और एक्सपर्ट क्लास शामिल हैं।
3. Prime Minister Narendra Modi ने ‘कर्मयोगी सप्ताह’ – राष्ट्रीय शिक्षण सप्ताह का शुभारंभ किया
19 अक्टूबर को Prime Minister Narendra Modi ने New Delhi के Dr. Ambedkar International Centre से ‘कर्मयोगी सप्ताह’ – राष्ट्रीय शिक्षण सप्ताह/National Learning Week (NLW) का शुभारंभ किया
4. Gujarat में म्यूजियम ऑफ रॉयल किंगडम्स ऑफ इंडिया यानी 562 भारतीय राजवंश-साम्राज्यों का संग्रहालय बनने जा रहा है।
गुजरात के नर्मदा जिले में यह संग्रहालय बनाया जाएगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर (राष्ट्रीय एकता दिवस) को नर्मदा तट पर इसका भूमिपूजन करेंगे
5. 16वे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2024 का आयोजन Kazan (Russia) शहर में किया जायेगा
16th BRICS Summit – 2024 का आयोजन रूस की अध्यक्षता में 22-23 अक्टूबर को रूस के कज़ान में किया जायेगा India की और से 16th BRICS Summit में Prime Minister Narendra Modi भाग लेंगे
BRICS के नए सदस्य देश 1 January 2024 से – Egypt, Iran, Saudi Arabia, United Arab Emirates, Ethiopia
6. देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दिसंबर-जनवरी में सोनीपत-जींद के बीच 90 किमी दौड़ेगी
यह पहली प्रदूषण रहित ट्रेन है। इतनी ही दूरी के लिए डीजल ट्रेन 964 किलो कार्बन का उत्सर्जन करती
7. स्पेसएक्स ने हाल में स्टारशिप-5 की सफल टेस्ट फ्लाइट लॉन्च की है।
इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी रॉकेट की वापस उसी जगह लैंडिंग कराई गई है जहां से उस रॉकेट ने टेक ऑफ किया था
8. प्रभाकर राघवन गूगल के नए सीटीओ (CTO) बने
भारतीय मूल के प्रभाकर राघवन को चीफ टेक्नोलॉजिस्ट ऑफिसर (सीटीओ) बनाया है। राघवन एक विश्व स्तरीय कंप्यूटर वैज्ञानिक की है। उनके पास एल्गोरिदम, वेब खोज और डेटाबेस पर 20 वर्षों से अधिक का रिसर्च है
9. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मप्र के रीवा में नवनिर्मित एयरपोर्ट का लोकार्पण किया।
46 साल बाद मप्र को छठवां एयरपोर्ट मिला है। इससे पहले खजुराहो में 1978 में एयरपोर्ट की शुरुआत हुई थी। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि रीवा से भोपाल की हवाई यात्रा 999 रुपए में कराई जाएगी।
10. विजया रहाटकर, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त किया गया है
October 2024 मे Central Government ने Vijaya Rahatkar को National Commission for Women की Chairman appoint किया है
Vijaya Rahatkar को National Commission for Women की Former President Rekha Sharma के स्थान पर नियुक्त किया गया है Vijaya Rahatkar, National Commission for Women की 9th
अध्यक्ष है, और इनका Tenure: 3 years or 65 years की आयु तक होगा
11. ISSF World Cup Final 2024 का आयोजन नई दिल्ली मे किया गया
ISSF World Cup Final 2024 मे भारत ने 2 silver और 2 bronze मेडल के साथ कुल 4 मेडल जीते