14 November Current Affairs Hindi 2024

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए डेली करंट अफेयर के मोस्ट इंपोर्टेंट 14 November के क्वेश्चन आंसर

14 November Current Affairs in Hindi 

1. हाल ही में सामंथा हार्वे ने 2024 का बुकर पुरस्कार जीता है

ब्रिटिश लेखिका सामंथा हार्वे ने अंतरिक्ष पर आधारित लघु उपन्यास ‘ऑर्बिटल’ के लिए कथा साहित्य श्रेणी में बुकर पुरस्कार जीता है। ऑर्बिटल नवंबर, 2023 में प्रकाशित हुई थी और ब्रिटेन में 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब बनी।

2. फॉर्च्यून की टॉप-100 लिस्ट जारी हुई इसमें मुकेश अंबानी 12वे नंबर पर है में सबसे प्रभावशाली बिजनेसमैन हैं

इस रिपोर्ट में दुनिया के सबसे रईस इलॉन मस्क इसमें टॉप पर हैं।इस लिस्ट में एनवीडिया के सीईओ जेंसन हुआंग दूसरे व माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला तीसरे नंबर पर हैं
गूगल के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई 10वें स्थान और अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस 11वें स्थान पर हैं।

14 November Current Affairs Hindi

3. 14 नवंबर 2024 को पंडित जवाहरलाल नेहरू की 135वीं जयंती मनाई जाएगी

4. विश्व मधुमेह दिवस 14 नवंबर को मनाया जाता है

World Diabetes Day (WDD) दुनिया का सबसे बड़ा Diabetes awareness campaign है।
यह हर साल 14 November को मनाया जाता है, जो सर फ्रेडरिक वैटिंग का जन्मदिन है, जिन्होंने 1922 में चार्ल्स बेस्ट के साथ मिलकर Insulin की खोज की थी।

5. कोलंबो में भारतीय तटरक्षक बल और श्रीलंका तटरक्षक बल की 7वीं वार्षिक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई।

5. कोलंबो में भारतीय तटरक्षक बल और श्रीलंका तटरक्षक बल की 7वीं वार्षिक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई।

6. नई दिल्ली South Asian Telecommunication Regulator’s Council (STARC) summit 2024 का आयोजन कहाँ किया गया

25th South Asian Telecom Regulatory Council (SATRC) Council, 12 November को शुरू हुई।

यह दूरसंचार क्षेत्र (Telecom Sector) के लिए New regulatory ideas और Strategies पर चर्चा और विकास करने के लिए दो दिवसीय सम्मेलन था।

7. उत्तर प्रदेश की पहली एसी डबलडेकर बस सेवा लखनऊ से पांच बड़े शहरों के लिए डबलडेकर इलेक्ट्रिक बसों के साथ शुरू की गई।

8. दरभंगा में हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा All India Institute Of Medical Sciences (AIIMS) हॉस्पिटल की आधारशिला रखी

13 November 2024 को Prime Minister Narendra Modi ने Bihar के Darbhanga में Bihar के दूसरे और देश के 23वें All India Institute Of Medical Sciences (AIIMS) hospital की आधारशिला रखी (पहला – पटना) AIIMs Darbhanga के निर्माण की total cost – 1264 करोड़।

9. ऑस्ट्रेलिया के फिलिप नॉयस को 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा की गई।

10. हाल ही में गृह मंत्रालय ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की पहली महिला बटालियन के गठन को मंजूरी दी।

नवंबर 2024 में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने CISF (Central Industrial Security Force) की पहली Women’s battalion के formation को मंजूरी दी।
CISF की नई महिला वटालियन में 1025 महिलाएं शामिल होंगी

11. भारत 2023 में बौद्धिक संपदा फाइलिंग में 6वें स्थान पर रहा।

12. ग्रैंडमास्टर अरविंद चिदंबरम ने चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स खिताब जीता है और ग्रैंडमास्टर वी प्रणव ने चैलेंजर्स खिताब अपने नाम किया।

13. डॉनल्ड ट्रंप ने पीट हेगसेथ को अपने रक्षामंत्री और मार्को रूबियो को विदेश मंत्री के तौर पर चुना है।

14. बाकू में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन आयोजित हो रहा है।

15. अरविंदर सिंह साहनी को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का नया अध्यक्ष बनाया गया है।

16. एयर इंडिया में विस्तारा एअर लाइन का विलय किया गया।

13 November को 46th Jamnalal Bajaj Award प्रदान किये गए

Jamnalal Bajaj Award, Jamnalal Bajaj Foundation द्वारा दिया जाता है।

46 वे जमनालाल बजाज अवार्ड इन लोगों की दिए गए

1. भारत के बाहर गांधीवादी मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए रेवरेंड एरिक कुमेडिया (Congo):

2. रचनात्मक कार्य के लिए पुरस्कार गिरिजा नंदन (Jharkhand):

3. महिला और वाल विकास हेतु कल्याण के लिए पुरस्कार डॉ. तुलसी मुंडा (Odisha)

 

Leave a comment